उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर सोनू पासी गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय

पुलिस और स्वाट टीम ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सोनू पासी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों पर लूट, छिनैती, डकैती और राहजनी के तमाम अभियोग दर्ज हैं.

gonda police arrested 25 thousand rewarded crook
हिस्ट्रीशीटर सोनू पासी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 13, 2021, 10:20 PM IST

गोंडा:जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सोनू पासी और इसके साथी पल्लू पासी को गिरफ्तार करने में पुलिस और स्वाट टीम ने सफलता पाई है. दोनों पर लूट, छिनैती, डकैती और राहजनी के तमाम अभियोग दर्ज हैं. सोनू का 19 साल का आपराधिक इतिहास है और उसके ऊपर 32 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह पिछले 1 साल से फरार चल रहा था. पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.

सोनू उर्फ भुर्रे पासी के ऊपर गोंडा के अलावा अयोध्या, बहराइच, बस्ती और आसपास के जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा उसके साथ गिरफ्तार बदमाश पल्लू पासी पर भी कई संगीन कई मामले दर्ज हैं. इस धरपकड़ में 2 अपराधी फरार होने में सफल हो गए और गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर इनकी भी तलाश की जा रही है.

गिरफ्तार इनामी बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, नकदी और चोरी करने में प्रयोग करने वाला सामान बरामद हुआ है. ये शातिर चोर हालिया दिनों में मोबाइल टावर से बैटरी चुराने के अलावा राहजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे. बीती रात इसी तरह की घटना की सूचना क्राइम ब्रांच की टीम को मिली, जिस पर सक्रिय टीम ने मौके से 25 हजार के इनामी समेत 2 लोगों को धर दबोचा.

एसपी ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने खुलासा करते हुए बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और स्वाट तीन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर सोनू पासी और इसके साथी पल्लू पासी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, 7000 रुपये नगद, जेवर व चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं. आरोपी 29 मुकदमे में वांछित चल रहा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details