गोंडा: छपिया थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश गल्ला व्यवसायी अपहरण कांड में आरोपी थे. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कार, तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया है. वहीं, एनकाउंटर के दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है.
दरअसल, बीते 8 मार्च को छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर इलाके में गल्ला व्यवसायी शील प्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता का अपहरण हुआ था. इस दौरान 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पुलिसिया कार्रवाई में बदमाशों के चंगुल से किसी तरह व्यवसायी को छुड़ा लिया गया. लेकिन अपरहणकर्ता फरार हो गए. इसके बाद एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने तीन टीमें गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कवायद चलाई. इसके बाद रविवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों राजकुमार यादव और जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया.