गोंडा:इसेअद्भुत संयोग कहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर आज एक स्पाइनल मस्कुलकर एट्रोपी बीमारी (spinal muscular atrophy disease)से पीड़ित नन्हे बच्चे अनन्य को 16 करोड़ रुपए कीमत की इंजेक्शन की जरूरत थी, जिसके लिए मां और पिता लोगों से आर्थिक मदद के लिए सहयोग मांग रहे थे. शनिवार को सुल्तानपुर की रहने वाली महिला आर्थिक मदद के लिए सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास पहुंची, जिसके बाद सांसद ने सोशल मीडिया से आवाहन कर लोगों से मदद करने की अपील की. उसके कुछ ही घंटे बाद बच्चे को कंपनी द्वारा लॉटरी के माध्यम से फ्री इंजेक्शन देने का ऐलान कर दिया गया, इसके बाद मासूम बच्चे की मां का खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. इसके चलते महिला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप दवा मिलने पर धन्यवाद दिया है जबकि सांसद बृजभूषण सिंह ने कंपनी का धन्यवाद किया है.
दरअसल, गोंडा जिले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आवास के बिश्नोहरपुर नबाबगंज पर सुल्तानपुर की महिला अपने नन्हे बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाने गोंडा पहुंची थी. महिला ने बताया कि बच्चे को इस बीमारी के इलाज के लिए डाक्टरों ने 16 करोड़ रूपये की लागत का इंजेक्शन लगवाने की बात कही है. इसपर सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोशल मीडिया पर लाइव आए और सुल्तानपुर के 8 माह के अनमय को नए जीवन के लिए खुद भी सहयोग देने का वचन दिया और आर्थिक मदद के साथ ही सहयोग के लिए लोगों से अपील की थी. अपील के बाद इसे अद्भुत संयोग कहे कि या कुछ और किथोड़ी ही देर बाद Novartis की कंपनी ने ऐसे दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 100 बच्चों का लकी ड्रा निकला, जिसमे अनमय का भी नाम लकी ड्रा में आ गया, जिससे अब मासूम बच्चे को फ्री में 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन मिलेगा और उसका इलाज हो सकेगा.