उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के जन्मदिन पर मासूम अनन्य को मुफ्त में मिला 16 करोड़ का इंजेक्शन, जानिए पूरा मामला - सुलतानपुर स्पाइनल मस्कुलकर एट्रोपी से पीड़ित बच्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर जानलेवा बीमारी से पीड़ित नन्हे बच्चे अनन्य को 16 करोड़ रुपए कीमत का इंजेक्शन दवा कंपनी की ओर से फ्री में दिया जाएगा.

etv bharat
जानलेवा बीमारी से पीड़ित

By

Published : Sep 17, 2022, 9:05 PM IST

गोंडा:इसेअद्भुत संयोग कहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन पर आज एक स्पाइनल मस्कुलकर एट्रोपी बीमारी (spinal muscular atrophy disease)से पीड़ित नन्हे बच्चे अनन्य को 16 करोड़ रुपए कीमत की इंजेक्शन की जरूरत थी, जिसके लिए मां और पिता लोगों से आर्थिक मदद के लिए सहयोग मांग रहे थे. शनिवार को सुल्तानपुर की रहने वाली महिला आर्थिक मदद के लिए सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास पहुंची, जिसके बाद सांसद ने सोशल मीडिया से आवाहन कर लोगों से मदद करने की अपील की. उसके कुछ ही घंटे बाद बच्चे को कंपनी द्वारा लॉटरी के माध्यम से फ्री इंजेक्शन देने का ऐलान कर दिया गया, इसके बाद मासूम बच्चे की मां का खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. इसके चलते महिला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप दवा मिलने पर धन्यवाद दिया है जबकि सांसद बृजभूषण सिंह ने कंपनी का धन्यवाद किया है.

दरअसल, गोंडा जिले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आवास के बिश्नोहरपुर नबाबगंज पर सुल्तानपुर की महिला अपने नन्हे बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाने गोंडा पहुंची थी. महिला ने बताया कि बच्चे को इस बीमारी के इलाज के लिए डाक्टरों ने 16 करोड़ रूपये की लागत का इंजेक्शन लगवाने की बात कही है. इसपर सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोशल मीडिया पर लाइव आए और सुल्तानपुर के 8 माह के अनमय को नए जीवन के लिए खुद भी सहयोग देने का वचन दिया और आर्थिक मदद के साथ ही सहयोग के लिए लोगों से अपील की थी. अपील के बाद इसे अद्भुत संयोग कहे कि या कुछ और किथोड़ी ही देर बाद Novartis की कंपनी ने ऐसे दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 100 बच्चों का लकी ड्रा निकला, जिसमे अनमय का भी नाम लकी ड्रा में आ गया, जिससे अब मासूम बच्चे को फ्री में 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन मिलेगा और उसका इलाज हो सकेगा.

जानकारी देते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

यह भी पढ़ें-AMUTA चुनाव निरस्त, भाजपाइयों ने फूंका AMU के कुलपति का पुतला

वहीं, कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिला अपने गंभीर पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए मदद के लिए मेरे घर आई, जिसके बाद हमने उसको आर्थिक मदद का आश्वासन दिया और सोशल मीडिया के माध्यम बच्चे को आर्थिक सहयोग करने की अपील किया. महिला को अबतक नेता और लोगों ने लगभग तीन करोड़ रुपया सहयोग मिल चुका था. उसके कुछ देर बाद नन्हे अनमय को नोवार्टिस दवा कंपनी ने लकी ड्रा में शामिल करने की सूचना मिली है. लकी ड्रा में सलेक्शन के बाद 16 करोड़ का इंजेक्शन कंपनी ने मुफ्त देने का फैसला किया है. कहा कि मैं इस सराहनीय कार्य के लिए Novartis की कंपनी ओर उनके मालिक को हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details