गोंडा:जिले में खाद की किल्लत की शिकायत के बाद जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की सख्ती से जिले के विभिन्न सरकारी गोदामों, समितियों व प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद की 13 हजार से अधिक बैग पहुंच गए हैं. जहां जिलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया किसान खाद के लिए बिल्कुल परेशान न हो. जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है.
कृषि अधिकारी का दावा जिले में नहीं है खाद की कमी
जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि इफको बाजार परसपुर में 1600, इफको बाजार बेलसर में 800 बैग, इफको बाजार कटरा बाजार में 400 बैग, इफको बाजार आर्यनगर में 600 बैग, इफको बाजार रानीजोत में 600 बैग, एग्री जंक्शन दुल्लापुर में 200 बैग, एग्रीजंक्शन गनवरिया में 300 बैग, एग्रीजंक्शन दुर्जनपुर में 300 बैग, आईएफएफडीसी गोसाईगंज में 350 बैग, आईएफएफडीसी रामापुर में 500, आईएफएफडीसी रानीपुर में 300 बैग, सहाकारी संघ उमरिया में 1000, क्रय विक्रय केन्द्र करनैलगंज में 600 बैग, सहकारी संघ नवाबगंज में 200 बैग, उपभोक्ता गरिबाजोत में 300 बैग, आईएफएफडीसी कुड़ासन में 300 बैग, औद्यौगिक अशोकपुर में 172 और एग्रीजंक्शन आजाद नगर में 300 बैग सहित 8822 बैग यूरिया पहुंच गई है.
इसी प्रकार विभिन्न सोसाइटीज पर भी यूरिया की खेप भेजी जा चुकी है. जिसमें सिसई रानीपुर में 250 बैग, मनकापुर में 200, तिरवाबुजुर्ग में 300, कोलनपुर विसेन में 300, खमरिया नौडीहा में 200, देवरिया मद्दो में 200, गौरा बुजुर्ग में 200, केएसो मोतीगंज में 400, असरफपुर में 300, धुसवां में 350, माधवपुर राय में 200, मलांव में 200, रामपुर में 200, त्रिलोकपुर में 200, रैगांव में 200, रेतवागाड़ा में 300 तथा माधवगंज सोसाइटी पर 200 बैग सहित लगभग चार हजार बैग से अधिक यूरिया पहुंचाई जा चुकी है.