गोण्डा: देश में कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन है. बावजूद उसके गोण्डा जिले में इमरजेंसी सेवा में तैनात 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों को बचाव किट नहीं दी जा रही है. एम्बुलेंस कर्मियों को मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर नहीं मिल रहा है, जिससे नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने दोपहर 12 बजते ही जिला अस्पताल कैंपस में एम्बुलेंस सेवा को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.
एंबुलेंस को नहीं किया जा रहा सैनिटाइज
इसकी सूचना जब अधिकारियों को लगी तो मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम पहुंचे. अधिकारियों ने एंबुलेंस कर्मियों को सेवा बहाल करने के लिए कहा. प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मचारियों की मांग है कि उनके एंबुलेंस को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है और न ही उनको ऐसी कोई किट मिली, जिससे वह खुद को सुरक्षित महसूस करें.