गाजीपुरःजिले के नन्दगंज के राठौली सराय गांव में दबंगों ने युवक को सोमवार रात शौच से वापस लौटते समय गोली मार दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नंदगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. गोली लगने की वजह से युवक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में कर रही है.
दरअसल राठौली सराय गांव निवासी अमरजीत बिन्द रात में शौच कर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में दबंग लालमुनि, चन्दन, लक्ष्मीकांत ने युवक का रास्ता रोका और किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. अमरजीत ने जब उनका विरोध किया, तो लालमुनि ने तमंचा निकालकर गोली चला दी, जिससे अमरजीत के सीने के दाहिने तरफ गोली का छर्रा लगा. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण और पीड़ित युवक के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. मौके से फरार होने के लिए दबंगों ने ग्रामीणों पर पथराव भी किया. घटना में दोनों तरफ से 2-2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गाजीपुरः युवक को दबंगों ने मारी गोली, हालत नाजुक - crime in ghazipur
यूपी के गाजीपुर में शौच करके लौट रहे युवकों को दबंगों ने गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी ओम प्रकाश सिंह
एसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अमरजीत की मां फूलमती ने नामजद तहरीर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.