उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में उतरी कार, एक की मौत - गाजीपुर में कार पलटने से एक की मौत

यूपी के गाजीपुर में एक कार सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए वाराणसी भेजा दिया.

गाजीपुर में सड़क हादसा.
गाजीपुर में सड़क हादसा.

By

Published : Dec 25, 2020, 8:21 PM IST

गाजीपुरः जिले में शुक्रवार देर रात एक कार सड़क किनारे गड्ढे में पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. कोतवाली के करमहरी गांव के पास देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए वाराणसी भेजा दिया.

बिहार से युवक दिलदारनगर जा रहा था
बिहार के रामगढ़ बड़ौरा निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार कार से दिलदारनगर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान देर रात जमानिया-देवैथा मार्ग पर करमहरी गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई. स्थानीयों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में लोगों को निकाला तो देखा अनिल कुमार सिंह की मौत हो गई थी. जबकि विकास सिंह गंभीर रूप से घायल हो थे. विकास को पुलिस ने उपचार के लिए वाराणसी भेजा. सूचना पर मृतक के परिजन जमानिया कोतवाली पहुंचे. कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायल को इलाज़ के लिए वाराणसी भेजा गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details