गाजीपुर: केराकत स्थित जनसेवा केंद्र की आड़ में चलाये जा रहे रेलवे आरक्षित ई-टिकटों के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर आरपीएफ ने छापा मारा.आरपीएफ ने रंगे हाथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 26 ई-टिकट व 67 हजार रुपये नकद बरामद हुए. गिरफ्तार युवक शुभम कुमार नरहन गांव का रहने वाला है.
गाजीपुर: रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाला युवक गिरफ्तार
ई-टिकट बनाकर बेचने व कालाबाजारी करन वालों के खिलाफ रेलवे ने सख्त रवैया अपनाया है. यूपी के गाजीपुर में आरपीएफ ने अवैध रेलवे ई-टिकट बनाने वाले एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया है. युवक के पास से 26 ई-टिकट बरामद हुए हैं.
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के पहले से ही लगातार शिकायत मिल रही थी कि जिले में टिकटों की अवैध बिक्री की जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना पाकर आरपीएफ की टीम तत्काल जौनपुर के केराकत स्थित नरहन गांव पहुंची. जहां जनसेवा केंद्र पर छापेमारी कर रंगे हाथों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास से तलाशी के दौरान हजारों के टिकट बरामद हुए. जिसमें उसकी पर्सनल आईडी पर निकाले गए 33 हजार 685 रुपये के 26 ई-टिकट मिले. आरोपी के पास से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, 67 हजार रुपये नकद बरामद हुए. जिले में मुहिम चलकर टिकटों की कालाबाजारी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.