उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुरः सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार - आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

गाजीपुर में एक युवक को भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत मिली थी.

ghazipur news
युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2020, 9:51 AM IST

गाजीपुरः जिले के शादियाबाद में एक युवक को भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सोशल मीडिया पर युवक द्वारा एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत मिली थी.

खुटही जगदीशपुर निवासी पवन पांडेय लगातार एक धर्म विशेष के खिलाफ ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट कर रहा था. साइबर टीम द्वारा युवक के हर पोस्ट पर नजर रखी जा रही थी, जिसमे लगातार एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट किया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी पवन पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि युवक सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया पर साइबर सेल के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details