गाजीपुर:सदर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने रविवार को पड़ोस में रहने वाली महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में महिला घायल हो गई, जबकि हमलावर ने खुद पर भी धारदार हथियार से हमला कर लिया. घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
गाजीपुर: युवक ने विवाहिता पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी किया मौत के हवाले - युवक ने विवाहिता प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला
गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली विवाहिता महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. युवक ने खुद पर भी धारदार हथियार से हमला कर लिया, जिससे उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
मामले की तफ्तीश में जुटी है पुलिस
मृतक युवक के परिजनों ने महिला पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुये केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महेश बिंद का पड़ोस में रहने वाली एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था. आरोप है कि युवक महेश महिला के घर पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें:-निर्भया केस : सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पवन की याचिका खारिज की