गाजीपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला गाजीपुर सड़क मार्ग से गुजरा. सीएम योगी मऊ से वाराणसी जा रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ में रैली संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन शाम हो जाने की वजह से हेलिकॉप्टर से वाराणसी न जा सके. लिहाजा सीएम सड़क मार्ग से गाजीपुर होते हुए वाराणसी के लिए रवाना हुए.
गाजीपुर: नहीं रुका योगी का काफिला, कार्यकर्ता करते रहे इंतजार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मऊ के घोसी में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा करने के लिए गए थे. गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए घंटों से खड़े थे, लेकिन मुख्यमंत्री का काफिला बिना वहां रुके ही आगे निकल गया.
स्वागत के लिए खड़े थे कार्यकर्ता
सीएम योगी के गाजीपुर के रास्ते वाराणसी जाने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों के किनारे इकठ्ठा हो गए. सीएम योगी को देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ जुट गई. इस दौरान लोगों ने उत्साह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ का नारों के साथ स्वागत किया. वहीं सुरक्षा कारणों की वजह से सीएम योगी का काफिला गाजीपुर नहीं रुका.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को किया संबोधित