गाजीपुर: जिले के मोहम्मदाबाद चकबाकर रजेला गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. जहां ससुराल चलने से इनकार करने पर देवर ने भाभी की हत्या कर शव को भूसे में छिपा कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
2017 में हुई शादी
चकबाकर रजेला निवासी गुड़िया देवी की शादी 2017 में बरेली के नेवादा निवासी सुरजीत से हुई थी. पति से अनबन के चलते गुड़िया देवी अपने मायके में रह रही थी. लॉकडाउन से पहले देवर भाभी को घर ले जाने के लिए रजेला पहुंचा था, लेकिन गुड़िया ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. लॉकडाउन हो जाने के कारण देवर भी वहीं रह रहा था.
ससुराल चलने को लेकर देवर ने की हत्या
मृतका के परिजनों ने बताया कि नेवादा से देवर बेटी को ससुराल ले जाने के आया था, लेकिन पति से अनबन के कारण ससुराल जाने से बेटी ने इनकार कर दिया, जिसके बाद अजय राम ने गुड़िया के मुंह में स्वेटर डालकर दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद गुड़िया का शव भूसे में छिपाकर फरार हो गया.
गाजीपुर: ससुराल चलने से किया इनकार, भाभी की हत्या कर देवर हुआ फरार - गाजीपुर समाचार
गाजीपुर में ससुराल चलने से इंकार करने पर देवर ने भाभी की हत्या कर दी. हत्या के बाद भूसे में शव को छिपाकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
गाजीपुर में देवर ने भाभी की हत्या की
एसपी ने बताया कि देवर भाभी की हत्या कर भूसे में छिपा कर फरार हो गया. परिजनों को शाम के वक़्त पता चला जब पशु को चारा डालने के लिए कमरे में गए तो भूसे में गुड़िया का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.