गाजीपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में नशाखोरी और ड्रग्स डीलर के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को नशा कारोबारियों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया था. इसी के तहत गाज़ीपुर में मोहम्दाबाद पुलिस ने एसपी गाज़ीपुर के निर्देशन में एक महिला तस्कर को नशीले इंजेक्शन और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.
अफीम से 60 गुना ज्यादा नशीले इंजेक्शन व ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला तस्कर - पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ
एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि आरोपी महिला का नाम सुमित्रा देवी है. महिला की किराना की दुकान है. दुकान में अवैध रूप से लिजेसिक 143 शीशी 2ml, एविल 284 शीशी 10 ml, एविल 370 शीशी 2ml, इंजेक्शन निडिल 940, 77 सीरिंज मिली हैं.
एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि आरोपी महिला का नाम सुमित्रा देवी है. महिला की किराना की दुकान है. दुकान में अवैध रूप से लिजेसिक 143 शीशी 2ml, एविल 284 शीशी 10 ml, एविल 370 शीशी 2ml, इंजेक्शन निडिल 940, 77 सीरिंज मिली हैं. जिसकी कुल कीमत 50 हजार है. एसपी गाजीपुर ने बताया कि महिला के पास से जो इंजेक्शन मिला है वह अफीम से 60 गुना ज्यादा नशा करता है. फिलहाल आरोपी महिला की निशानदेही पर दो मेडिकल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो ड्रग्स निर्माताओं और कारोबारियों से भी पूछताछ चल रही है. आरोपी महिला सुमित्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज