गाजीपुर:जिले के सादात क्षेत्र में मुंबई से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका पर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुंबई से लौटा था युवक
मामला सादात क्षेत्र के मौधियां गांव का है. बीते 12 मई को विनोद कन्नौजिया मुंबई से गाजीपुर लौटे थे. जिला प्रशासन ने विनोद को होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए, इसीलिए विनोद घर के बाहर ट्यूबवेल पर रहने लगा. इसी बीच किसी ने विनोद की पत्नी प्रतिभा को सूचना दी कि विनोद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है और वह कभी घर नहीं आएगा.