उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: पति के कोरोना संक्रमित होने की शंका में पत्नी ने लगाई फांसी

गाजीपुर जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला को शक था कि उसका पति कोरोना पॉजिटिव है. मृतक महिला का पति कुछ दिनों पहले मुंबई से लौटा था और परिवार से दूूरी बनाकर घर से दूर रहता था.

पत्नी ने लगाई फांसी
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 18, 2020, 10:55 PM IST

गाजीपुर:जिले के सादात क्षेत्र में मुंबई से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका पर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुंबई से लौटा था युवक
मामला सादात क्षेत्र के मौधियां गांव का है. बीते 12 मई को विनोद कन्नौजिया मुंबई से गाजीपुर लौटे थे. जिला प्रशासन ने विनोद को होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए, इसीलिए विनोद घर के बाहर ट्यूबवेल पर रहने लगा. इसी बीच किसी ने विनोद की पत्नी प्रतिभा को सूचना दी कि विनोद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है और वह कभी घर नहीं आएगा.

प्रतिभा ट्यूबवेल पर जाकर विनोद से घर चलने की जिद करने लगी. विनोद ने समझाया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यहां है, 14 दिन बाद घर आ जाएगा. प्रतिभा का भ्रम यकीन में बदल गया और वह घर चली आई.

जांच में जुटी पुलिस
शाम को प्रतिभा ने परिजनों को खाना खिलाया और अपने ढाई वर्ष के बच्चे के साथ सोने चली गई. अगली सुबह प्रतिभा का शव फंदे से लटकता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details