गाजीपुर:शहर कोतवाली के आलमपट्टी के पास नेशनल हाई-वे पर डंपर की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई. युवती की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवाया. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गाजीपुर: वाहन की चपेट में आने से युवती की मौत, 5 नवंबर को थी शादी
गाजीपुर में नेशनल हाई-वे पर वाहन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही हाई-वे पर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया.
रौजा आलमपट्टी निवासी 21 वर्षीय कंचन कुशवाहा पुत्री रामभवन कुशवाहा बिंदवलिया डिहवा ब्यूटी पार्लर में ट्रेनिंग के लिए साइकिल से जा रहीं थी. तभी आलमपट्टी के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आई गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाई-वे पर रखकर चक्का जाम लगा दिया, जिससे हाई-वे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा और सीओ सिटी ओजस्वी चावला के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद नेशनल हाई-वे से जाम को समाप्त कराया गया. मृतका के परिजन सीसीटीवी की जांचकर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
मृतका के पिता रामभवन कुशवाहा ने बताया कि उनकी पुत्री की पांच नवंबर को शादी तय थी, लेकिन हाथों में मेहंदी लगने से पहले ही बेटी की मौत हो गई. बता दें कि इसी परिवार के 7 लोग चार वर्ष पूर्व सड़क हादसे में अपनी जान गवां चुके हैं. हादसे का शिकार मृतिका का भाई भी हुआ था, जिसने अपने पैर खो दिए थे.