गाजीपुर: सादात थाना क्षेत्र में विवाहिता की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बुढ़नपुर गांव में सोमवार को विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की ओर से तत्काल उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गाजीपुर: रसोई में दुप्पटे से फांसी लगाकर विवाहिता ने दे दी जान - murder for dowry
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विवाहिता के मौत की खबर से परिजनों सहित गांव में हड़कंप मच गया. दरअसल, बुढ़नपुर गांव में 24 वर्षीय आराधना राजभर पत्नी राजू ने छत पर स्थित रसोई के टीन शेड में दुपट्टे से फांसी लगा ली. जानकारी होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर विवाहिता को इलाज के लिए सीएचसी लाया, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के ससुर दिनेश राजभर ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक विवाहिता की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. उसका पति राजू सूरत की फैक्ट्री में काम करता है. मृतक महिला नोनहरा थाना क्षेत्र के शहबाज कुली गांव की रहने वाली थी. इस मामले में सादात थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.