गाजीपुर :यह दर्दनाक घटनाजिले के मरदह थाना इलाके के हरिकरन मठिया गांव की है. आरोप के अनुसार, राम नवमी पर्व के मद्देनजर घर की पोताई के विवाद में पड़ोसियों ने अनिल राजभर पुत्र एक्कम राजभर के पत्नी की लाठी, डंडे और ईंट से मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, रामनवमी पर्व के मद्देनजर एक्कम राजभर का परिवार अपने कच्चे मकान की पुताई में लगा हुआ था. जब अपने घर के पीछे की दीवार की पुताई करने अनिल राजभर की पत्नी गीता और देवरान मंजू गए तो पड़ोस के बाबूराम का परिवार गाली गलौज करने लगा. बात इतनी बढ़ गयी कि लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे.
'एक साथ कई लोगों ने ईट-पत्थर से किया हमला'
आरोप है कि गीता और मंजू पर पड़ोस के बाबूराम, कमलेश, चमेली, उर्मिला, रीता और माया टूट पड़े. चीख-पुकार की आवाज सुनकर गीता का पति अनिल राजभर और उनके पिता एक्कम राजभर भी पहुंचे तो सभी ने इन लोगों पर भी धावा बोल दिया. उसी बीच गीता गम्भीर रूप से घायल होकर तड़पने लगी. महिला को तड़पता देख विपक्षी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में गीता का पति और ससुर उसको उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन गीता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.