गाजीपुर:मामला मरदह ब्लॉक प्रमुख डॉ. निधि सिंह कुशवाहा के कार्यालय का है. दरअसल सोमवार को जब ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा अपने कार्यालय पहुंची तो ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय में शराब की खाली बोतलें मिली और सारा सामान अस्त व्यस्त मिला. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में जब पूछताछ की तो सबने अनभिज्ञता जताई है. ब्लॉक प्रमुख ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से की है.
ब्लॉक मुख्यालय कर्मचारियों की करतूत से हमेशा चर्चा में बना रहता है. ब्लॉक प्रमुख डॉ. निधि सिंह कुशवाहा का कार्यालय एडीओ पंचायत के कार्यालय से अटैच है. एडीओ पंचायत कार्यालय से अटैच कर्मचारी ब्लॉक प्रमुख कार्यालय का किसी न किसी कार्य हेतु इस्तेमाल किया करते हैं. सोमवार को अचानक दस दिन बाद जब मरदह ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा जब अपने कार्यालय पहुंची तो उनके ऑफिस की टेबल पर शराब की 3 खाली बोतल एवं तीन गिलास, पानी की बोतल और खाली नमकीन का पैकेट मौके पर पाए गए.