गाजीपुर: जिले में कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने खुद ट्रैक्टर चलाकर रैली का आगाज किया. सुब्रत पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जितने भी मोर्चे हैं, उन सभी मोर्चों का अलग-अलग काम है. उन्हीं मोर्चों के माध्यम से किसानों के बीच में जन जागरूकता कार्यक्रम, सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना रैली का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून को वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब एक बार फिर से किसानों को रिझाने में लग गई है. गाजीपुर में भाजपा किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इसमें पूर्व घोषणा के अनुसार 400 ट्रैक्टर के पहुंचने की बात कही गई थी, लेकिन करीब 50 ट्रैक्टर ही इस रैली में शामिल हो पाए.
सुब्रत पाठक ने कहा कि जब कृषि कानून वापस नहीं हो रहे थे, तब विपक्ष ने झूठ फैलाया. विपक्ष का काम है, इस देश में अराजकता को बढ़ावा देना. हमारा काम है देश को आगे लेकर जाना. किसान पहले भी भारतीय जनता पार्टी के साथ थे और आज भी हैं. कुछ तथाकथित लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहते थे. उन्हें सफलता नहीं मिली है और आगे भी सफलता नहीं मिलेगी.