उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिल्लमजीवी कहने वाले अखिलेश यादव क्या किसी मौलवी या मौलाना को ऐसा बोल सकते है: सुब्रत पाठक

गाजीपुर पहुंचे सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि सीएम योगी को चिल्लमजीवी कहने वाले अखिलेश यादव की औकात है कि किसी मौलाना या मौलवी को ऐसा कुछ कह दें.

सांसद सुब्रत पाठक
सांसद सुब्रत पाठक

By

Published : Nov 22, 2021, 8:42 PM IST

गाजीपुर: जिले में कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने खुद ट्रैक्टर चलाकर रैली का आगाज किया. सुब्रत पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जितने भी मोर्चे हैं, उन सभी मोर्चों का अलग-अलग काम है. उन्हीं मोर्चों के माध्यम से किसानों के बीच में जन जागरूकता कार्यक्रम, सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना रैली का लक्ष्य है.

जानकारी देते सांसद सुब्रत पाठक

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून को वापस लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब एक बार फिर से किसानों को रिझाने में लग गई है. गाजीपुर में भाजपा किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली निकाली. इसमें पूर्व घोषणा के अनुसार 400 ट्रैक्टर के पहुंचने की बात कही गई थी, लेकिन करीब 50 ट्रैक्टर ही इस रैली में शामिल हो पाए.

सुब्रत पाठक ने कहा कि जब कृषि कानून वापस नहीं हो रहे थे, तब विपक्ष ने झूठ फैलाया. विपक्ष का काम है, इस देश में अराजकता को बढ़ावा देना. हमारा काम है देश को आगे लेकर जाना. किसान पहले भी भारतीय जनता पार्टी के साथ थे और आज भी हैं. कुछ तथाकथित लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहते थे. उन्हें सफलता नहीं मिली है और आगे भी सफलता नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में ईटीवी भारत से बोले राकेश टिकैत- MSP गारंटी का कानून बनना चाहिए

समाजवादी पार्टी और चिल्लमजीवी के बयान पर उन्होंने कहा कि जो जितना बड़ा अपराधी होता है, वह उतना बड़ा समाजवादी. जिस प्रकार से भगवा धारियों का अपमान अखिलेश यादव ने किया है, क्या चिलमजीवी बताने वाले अखिलेश किसी मौलाना और मौलवी को कुछ बोल सकते हैं. हर बार हिंदुओं का अपमान करके उनको सत्ता मिलती है. पिता ने राम भक्तों पर गोली चलवा दी थी. यह इनकी मानसिकता है और निश्चित रूप से जनता आने वाले समय में जवाब देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details