उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1965 की जंग में शहीद हुए वीर अब्दुल हमीद की पत्नी ने ली आखिरी सांस, CM योगी ने जताया शोक

शहीद वीर अब्दुल हमीद 11 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान से जंग के दौरान शहीद हो गए थे. वीर अब्दुल हमीद की 93 वर्षीय पत्नी रसूलन बीबी का आज निधन हो गया.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:29 AM IST

नहीं रही रसूलन बीबी

गाजीपुर: 1965 की जंग में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की 93 वर्षीय पत्नी रसूलन बीबी का आज निधन हो गया. उन्होंने दुल्लापुर के धामपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. गाजीपुर के दुल्लापुर थाने के दामोंपुर गांव के रहने वाले शहीद वीर अब्दुल हमीद 11 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्टर में पाकिस्तान से जंग के दौरान शहीद हो गए थे. वहीं, रसूलन बीबी के निधन पर सीएम योगी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.

नहीं रही रसूलन बीबी

नहीं रहीं रसूलन बीबी :

  • बताया जा रहा है कि रसूलन बीबी काफी दिनों से बीमार चल रही थी.
  • वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस 11 सितंबर को शहर के धामपुर में शहादत दिवस मनाया जाता है.
  • इस शहादत दिवस में खुद थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी आ चुके हैं.
  • इस शहादत दिवस में अमर सिंह समेत तमाम बड़े राजनीतिक और फिल्म जगत के लोग शिरकत करते है.
  • वहीं, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details