गाजीपुर : बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं. मुकेश सहनी निषाद समाज को एकजुट करने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. रैलियों के माध्यम से वो अपने समाज को उनका अधिकार दिलाने का वादा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को वो जनपद गाजीपुर के लंका मैदान में थे. उन्होंने यहां एक रैली कर जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद मीडिया से बात करते उन्होंने बताया कि हम लोगों ने संघर्ष कर बिहार में समाज को अधिकार दिलाया है और 2020 में सरकार भी बनाया. अब यूपी में निषादों को जागरूक और एकजुट कर 2022 में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा- 165 सीटों पर हम 2022 में चुनाव लड़ना चाहते हैं.
वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब यूपी के हर जिले में पार्टी की रैली की जा रही है. हम लोगों का नारा है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं. हम केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि आप आरक्षण लागू कीजिए. कई प्रदेशों में निषादों को आरक्षण प्राप्त है, लेकिन यूपी और बिहार में निषादों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा- अब हम किसी के पीछे घूमना बंद करेंगे, तब हमारी मजबूती और ताकत बनेगी.