उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर: गांव में पहुंचा आदमखोर तेंदुआ, पीट-पीटकर ग्रामीणों ने मार डाला

By

Published : Apr 12, 2020, 8:23 PM IST

यूपी के गाजीपुर में रविवार को एक आदमखोर तेंदुआ को ग्रामीण पीट-पीटकर मार डाले. दरअसल तेंदुए की वजह से पिछले कई दिनों से इलाके में आतंक का माहौल था. पुलिस और वन विभाग की टीम भी उसकी तलाश में थी.

ग्रामीणों नेआदमखोर तेंदुए उतारा मौत के घाट.
ग्रामीणों नेआदमखोर तेंदुए उतारा मौत के घाट.

गाजीपुर:मामला जिले के नोनहरा क्षेत्र का है. यहां पिछले कई दिनों से एक आदमखोर तेदुए ने आतंक मचा रखा था. रविवार को गांव सुसुंडी में तेंदुआ पहुंच गया. इस दौरान तेंदुए ने गांव में 2 लोगों को घायल भी कर दिया. जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर कर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

ग्रामीणों नेआदमखोर तेंदुए को उतारा मौत के घाट.
दरअसल, बीते दिनों तेंदुए ने हमला कर कई ग्रामीणों को घायल कर दिया था. इसी दौरान सुसुंडी गांव निवासी महेंद्र भारद्वाज भी तेंदुए के हमले से घायल हो गए थे. घटना की जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी थी.

रविवार को तकरीबन 1 बजे ग्रामीणों नें नदी के पास तेंदुए को देखा. जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तेंदुए को घेर लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर तेंदुए को मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details