गाजीपुर: दिलदार नगर के पचोखर ग्राम सभा स्थित भरवलियां गांव में शनिवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. चाकूबाजी में शामिल तीन हमलावरों में से दो की ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल हमलावरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बहुआरा गांव निवासी दानिश की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरे हमलावर आसिफ की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका गाजीपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक सुरेंद्र सिंह यादव के बड़े भाई उपेंद्र यादव की तहरीर पर दानिश और आशिफ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.
गाजीपुर: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, एक आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - youth murdered in bharwaliya village
यूपी के गाजीपुर में शनिवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने दो हमलावरों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक हत्यारोपी की हालत गंभीर है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
भरवालियां गांव के दक्षिण तरफ नहर पुलिया पर शनिवार को सुरेंद्र सिंह यादव बैठा हुआ था. तभी बाइक पर सवार बहुआरा गांव निवासी दानिश, आसिफ और उसका एक अन्य साथी पहुंच गए. इसी दौरान उन्होंने चाकू से सुरेंद्र के गर्दन, पीठ, पेट और हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. खून से लथपथ सुरेंद्र की चिखने की आवाज सुन ग्रामीण मदद के लिए दौड़े. इसी दौरान ग्रामीणों ने हमलावरों को दौड़ाया. जिससे हमलावरों की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद बाइक से भाग रहे दानिश व आसिफ को ग्रामीणों ने घेरकर दबोच लिया. हालांकि उसका एक साथी फरार हो गया.
पकड़े गए दोनों हमलावरों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. हालात चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि हमलावरों के हमले से खून से लथपथ सुरेंद्र की मौत हो गई. वहीं दोनों घायलों में एक घायल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लिए. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद कर लिया गया है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर खून का सैम्पल लेकर जांच में जुटी है.