उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में प्रधान पति की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा - उत्तर प्रदेश समाचार

गाजीपुर के लहुरापुर गांव में बदमाशों ने प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर मरदह-जलालाबाद मार्ग जाम कर दिया.

gram pradhan murder in ghazipur
रधान पति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 13, 2020, 2:13 AM IST

गाजीपुर: जिले के मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी को लेक आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर मरदह-जलालाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद लोगों को समझाने-बुझा कर हंगामा शांत कराया गया.

लहुरापुर की ग्राम प्रधान मंगीता देवी के पति संतोष कुमार बाइक से किसी काम से पनसेरवा चट्टी गए थे. देर शाम जब वह घर पहुंचकर बाइक खड़ी करने लगे, तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दिया, जिससे प्रधानपति की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मरदह की तरफ फरार हो गए.

घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने बदमाशों की गिरफ्तारी और परिवार की सहायता की मांग को लेकर मरदह-जलालाबाद मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. मरदह थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल और सीओ महिपाल पाठक, दुल्लहपुर और बिरनों थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया . घटना पर एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details