गाजीपुरःउसरी चट्टी कांड में माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हो सके. मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद हैं. वहां से उन्हें गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में पेशी पर लाया जाना था. लेकिन, खराब मौसम के कारण उनको गाजीपुर नहीं लाया जा सका. इस पर मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बड़ी बात कह डाली. वकील लियाकत अली ने कहा कि मुख्तार अंसारी को पेश करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी थी. कोर्ट के आदेश के बावजूद बांदा जेल के जिम्मेदार अफसरों ने उन्हें तय समय पर पेश नहीं किया. जेल अधीक्षक बांदा की तरफ से खराब मौसम का हवाला देकर एक पत्र मेल द्वारा गाजीपुर कोर्ट को भेज दिया गया.
गाजीपुर के 15 जुलाई 2001 के बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड (Usri Chatti Case) में मुख्तार अंसारी वादी और मुख्य चश्मदीद हैं. उनको मंगलवार को कोर्ट में पेश होना था. यह गवाही बाहुबली पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के खिलाफ थी, लेकिन खराब मौसम के चलते मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गाजीपुर कोर्ट नहीं लाया जा सका. इस बीच बृजेश सिंह तारीख पर एमपी-एमएलए कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट परिसर में 2 घंटे तक मौजूद रहे.