उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालात में सिपाही की मौत, हत्या व आत्महत्या में उलझी पुलिस

गाजीपुर जिले के खानपुर थाना इलाके के खेत में एक युवक का शव मिला. युवक यूपी पुलिस में कांस्टेबल था. उसके सिर में गोली लगी थी. जांच में जुटी पुलिस हत्या और आत्महत्या को सुलझाने में लगी हुई है.

गोली लगने से संदिग्ध हालात में युवक की मौत
गोली लगने से संदिग्ध हालात में युवक की मौत

By

Published : Feb 22, 2021, 6:24 PM IST

गाजीपुर : जिले के खानपुर थाने के बभनौली कला गांव के युवक अजय यादव (25) की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. घटना सोमवार की है. अजय यादव यूपी पुलिस में कांस्टेबल था और अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली में तैनात था. अपनी चचेरी बहन की गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 दिन की छुट्टी लेकर बीते 14 फरवरी को गांव आया था. गांव के कुछ लोग अजय की मौत को कत्ल का मामला बता रहे हैं, जबकि पुलिस फिलहाल खुदकुशी मान रही है.

खेत में लहुलुहान पड़ा था युवक

दरअसल, शनिवार को अजय के बहन की गोदभराई हो गई थी. वह रविवार की रात अपने दरवाजे पर सोया था. भोर में करीब साढ़े चार बजे उसके फोन पर एक कॉल आई. वह घरवालों को कुछ बताए घर से निकल गया था. बभनौली कला गांव से सटे रामपुर गांव की पानी टंकी गोदाम के पास खेत में एक युवक को ग्रामीणों ने लहूलुहान पड़ा देखा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने युवक की जेब में पड़े आधार कार्ड तथा पुलिस के आई कार्ड से पहचान कर अजय के घरवालों को सूचना दी. अजय के एक हाथ में पिस्टल थी जबकि एक अन्य पिस्टल उसके पास पड़ी थी. उसके सिर में एक गोली आरपार हो गई थी. उसे तत्काल सीएचसी सैदपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

मौके पर पड़ी हुई थी दो पिस्टल

सीओ सैदपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. उसके सिर में गोली बिल्कुल करीब से लगी थी और आरपार हो गई है. वैसे घटना का कारण विवेचना के बाद ही स्पष्ट होगा. यह भी तभी पता चलेगा कि दोनों पिस्टल मौके पर कहां से और कैसे पहुंची. अजय का मोबाइल फोन पुलिस कब्जे में ले ली है. ताकि उसके सीडीआर से घटना की तह में पहुंचा जा सके. इस घटना में पुलिस लव एंगल पर भी गौर कर रही है. अजय अविवाहित था. अजय 2018 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था. वह पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी चार बहनें हैं. बहनों की शादी हो चुकी है. पिता रामप्रताप यादव सीआरपीएफ में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details