उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: अध्यापक के घर लिखी जा रही थी यूपी बोर्ड की कॉपी

लखनऊ एसटीएफ ने एक स्कूल में छापेमारी के दौरान उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र से बाहर स्थानीय अध्यापक के घर लिखती हुई पाई गईं. मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसटीएफ

By

Published : Feb 16, 2019, 11:40 PM IST

गाजीपुर: प्रदेश सरकार भले ही नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा कर रही हो लेकिन सरकार का यह दावा फेल होता नजर आ रहा है. शनिवार को जिले के एक स्कूल में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र से बाहर स्थानीय अध्यापक के घर लिखी जा रही थी. फिलहाल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र से बाहर स्थानीय अध्यापक के घर लिखती हुई पाई गईं.

बीती 7 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में आज द्वितीय पाली में हाईस्कूल का गणित का पेपर था. आदर्श किसान इंटर कॉलेज दाउदपुर मड़ियांव में परीक्षा के दौरान जांच के लिए लखनऊ एसटीएफ की टीम पहुंच गई. जांच के दौरान पता चला कि उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र से बाहर स्थानीय अध्यापक शैलेंद्र यादव के घर लिखी जा रही थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और केंद्र के बाहर काफी लिखते 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल केंद्र व्यवस्थापक पंकज यादव फरार हैं.

इस दौरान मौके से मौके से 11 आदत मोबाइल, हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिका जिसमें 34 अदद लिखित, 71अलिखित, बी कॉपी 37 अदद अलिखित, गणित विषय की तीन गाइड और इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान की एक अदद उत्तर पुस्तिका बरामद की गई. इसके अलावा बाबा बनवारी दास कॉलेज के दो छात्रों को फर्जी प्रवेश के साथ पकड़ा गया है.

डीआईओएस अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही केंद्र पर होने वाली आगामी परीक्षा रद्द कर दूसरे केंद्र पर कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details