गाजीपुर: जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न को लेकर जिला प्रशासन सख्ती से पेश आएगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में 253 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. परीक्षा को नकलविहीन व सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही नकल कराने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के साथ ही बुलडोजर चलाने का भी दावा अफसरों द्वारा किया गया है.
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी, जिन्हें संचालित करने के लिए 10 जोन और 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं. वहीं, 253 केंद्र व्यवस्थापको की नियुक्ति भी की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में एक लाख 70 हजार 623 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. सभी केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. साथ ही माध्यमिक शिक्षा के 4,575 एवं बेसिक शिक्षा के 3532 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है. इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा.