गाजीपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बचे चरणों के लिए सभी पार्टियों के नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के जंगीपुर के प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र यादव के समर्थन में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भड़सर ग्राम सभा में जनसभा की. जनसभा के दौरान वे लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहे.
उन्होंने मंच से कहा कि अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन कोई नया नहीं है, बल्कि यह गठबंधन तो उसी वक्त हो गया था जब मंत्रिमंडल में योगी से पहली बार झगड़ा हुआ था. उसी रात में हमारी और अखिलेश जी से बात तय हो गई थी. उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से कहा कि जिस दिन आप मुख्यमंत्री बनोगे उसी दिन से पुलिस और पीएसी की भर्ती बिना लिखा-पढ़ी के शुरू हो जाएगी. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर खुद को अनपढ़ और अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को भी गदहीया गोल का कह डाला और बताया कि अखिलेश यादव तो विदेश में पढ़कर आए हैं और हम लोग गदहीया गोल वाले हैं.
ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में अपने ऊपर हुए हमले के मामले को लेकर कहा कि मैं यहां से बचकर लखनऊ गया और वहां पर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में बताया कि योगी के गुंडे डीएम और कमिश्नर के नामांकन कक्ष के सामने सैकड़ों लोग को खड़ा किया गया था. उन्होंने कहा कि योगी मेरी हत्या कराना चाहता है. उन्होंने कहा कि हमने योगी जी को कहा था कि हम आपको गद्दी से उतार कर वहां भेज देंगे, जहां भीख मांगने की ट्रेनिंग दी जाती है.