उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस से कुसुम तिवारी को नहीं मिला टिकट, लोक जनशक्ति पार्टी से किया नामांकन - यूपी विधानसभा चुनाव तीसरा चरण

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. इसके लिए पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. गाजीपुर में लोकतांत्रित जनशक्ति पार्टी से कुसुम तिवारी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई.

लोक जनशक्ति पार्टी कुसुम तिवारी
लोक जनशक्ति पार्टी कुसुम तिवारी

By

Published : Feb 17, 2022, 12:43 PM IST

गाजीपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकतांत्रित जनशक्ति पार्टी से कुसुम तिवारी ने नामांकन पत्र बुधवार को दाखिल किया. उनके प्रस्तावक अरविंद तिवारी रहे. कुसुम तिवारी ने बताया कि पार्टी की अच्छी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आज लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से सदर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि करीब 23 वर्ष से कांग्रेस से जुड़ी रही है. वे पार्टी के वरिष्ठ पदों पर भी रही हैं. निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए यह सोचकर कार्य करती रहीं कि उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा. पार्टी के टिकट पर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पिछले कई माह से लगातार जनसंपर्क करते हुए हजारों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के साथ ही लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराती रहीं.

लोक जनशक्ति पार्टी कुसुम तिवारी

यह भी पढ़ें:अगर 1947 में मोदी पीएम होते तो करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब भारत में होते: शाह

उन्होंने कहा कि समर्थक लगातार इस बात का दबाव बनाते रहे कि वे सदर सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ें, इसलिए उन्होंने टिकट के लिए काफी पहले से आवेदन कर रखा था. राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया गया था कि उन्हें टिकट मिलेगा. इस आश्वासन के बाद उन्होंने जनसंपर्क का दायरा और बढ़ा दिया था और इस आस में थी कि अब-तब सदर सीट के लिए पार्टी मेरे नाम की घोषणा करेगी, लेकिन इसी बीच पार्टी ने लौटन राम निषाद को सदर से प्रत्याशी घोषित कर दिया. इससे समर्थक निराश हो गए.

उन्होंने कहा कि पार्टी उनके वर्षों के परिश्रम का यह शिला देगी सपने में भी नहीं सोचा था. पार्टी के इस कृत्य से वह और उनके समर्थक दुखी हैं. समर्थकों की गुजारिश पर उन्होंने लोकतांत्रित जनशक्ति पार्टी के बैनर तले सदर सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details