गाजीपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकतांत्रित जनशक्ति पार्टी से कुसुम तिवारी ने नामांकन पत्र बुधवार को दाखिल किया. उनके प्रस्तावक अरविंद तिवारी रहे. कुसुम तिवारी ने बताया कि पार्टी की अच्छी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आज लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से सदर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि करीब 23 वर्ष से कांग्रेस से जुड़ी रही है. वे पार्टी के वरिष्ठ पदों पर भी रही हैं. निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए यह सोचकर कार्य करती रहीं कि उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा. पार्टी के टिकट पर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पिछले कई माह से लगातार जनसंपर्क करते हुए हजारों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के साथ ही लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराती रहीं.
यह भी पढ़ें:अगर 1947 में मोदी पीएम होते तो करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब भारत में होते: शाह