गाजीपुर:जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के बेलपथार में एक अनोखी शादी हुई. शादी से पहले वर और वधू ने रक्तदान किया. रक्तदान के बाद दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. अग्नि के फेरे लिए और शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. इस अनोखी शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
दरअसल, नोनहरा क्षेत्र के बेलपथार में एक शादी समारोह में बेलपथार निवासी दुल्हन सुमित्रा कुशवाहा और बक्सर, बिहार के सर्वजीत कुशवाहा ने पहले रक्तदान किया. वर-वधू के साथ ही बारातियों ने भी रक्तदान किया. नवदम्पति के इस पहल की सराहना चारों तरफ हो रही है.