गाजीपुर: जिले के मोहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह (Union Rural Development Minister Giriraj Singh) गाजीपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद रूपी आतंकवाद से भारत में सनातन धर्म को खत्म करने की घृणित साजिश हो रही है.
दरअसल, जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर मोहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय पर शहीद पार्क में दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि (Death anniversary of late MLA Krishnanand Rai) पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित आयोजित की गई थी, जहां मंच से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चीन में जहां प्रति मिनय 10 बच्चे पैदा होते हैं, वही भारत में प्रति मिनट 31 बच्चे पैदा हो रहे हैं. ऐसे होने से विकास तेज गति से नहीं हो पा रहा है.