गाजीपुरः एसपी कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और बीजेपी के कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले ही समाजवादी पार्टी के गुंडागर्दी के कारनामे सामने आने लगे हैं. ताजा मामला जंगीपुर विधानसभा के जयंतीदासपुर गांव का है. जहां पर बीजेपी के द्वारा पूर्व नियोजित कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान एसपी के कार्यकर्ता कार्यक्रम में आकर वहां मौजूद लोगों से मारपीट और महिलाओं से बदसलूकी करने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)
यहां पर बीजेपी के लोगों ने संयम से काम लिया और इसकी जानकारी अपने शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को दिया है. जिसके बाद शीर्ष नेतृत्व ने जिनके साथ बदसलूकी हुई है, उन महिलाओं को लेकर थाने पहुंच गयी और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
सपा पर गुंडागर्दी का आरोप इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का कटाक्ष, कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाए हो तो सपा-बसपा वालों वोट भी वहीं से ले लो
वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मंत्री ने बताया कि अभी पिछले दिनों समाजवादी गुंडों ने सैदपुर के प्रत्याशी सुभाष पासी के प्रचार वाहन और काफिले पर हमला बोला था और अब जंगीपुर विधानसभा के प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं. वहीं पीड़ित महिलाओं ने भी अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि मोदी और योगी के सरकार ने महिलाएं सुरक्षित हैं. अगर ऐसे गुंडों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो इनका मन और भी बढ़ता जाएगा.
थाने में धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
वहीं सांसद संजीव बलियान ने जमानियां विधानसभा के भदौरा मे त्रिदेव सम्मेलन को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो मान सम्मान किसी कार्यकर्ता का भाजपा में है वह किसी अन्य दल में नहीं है. पछुवा हवाएं बड़ी फायदेमंद होती हैं. फसलों में लगने वाले किड़े मकोड़े मर जाते हैं और उपज अच्छी होती है. उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में भी पश्चिम से भाजपा के पक्ष की बयार चल दी है. हम 65 फीसदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं.