गाजीपुर: भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जखनियां गोविंद स्थित महादेवा मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई, जिससे कार पेड़ से टकरा गई. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
स्टेयरिंग में फंसकर घायल हुआ चालक
कार पेड़ से टकराई, दरवाजा तोड़कर चालक की जान बचाई - कार पेड़ से टकराई
गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
गाजीपुर में सड़क हादसा.
जखनिया निवासी सत्येंद्र राम (35) गांव के भानू राम की कार चलाता है. मंगलवार को वह गाड़ी लेकर मुख्य सड़क पर पहुंचा ही था कि तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. इसमें सत्येंद्र स्टेयरिंग में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा. घायल चालक की हालत गंभीर होने पर उसे गाजीपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.