उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत - गाजीपुर लेटेस्ट न्यूज

गाजीपुर जिले में गंगा नदी में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक पीपा के पुल को पार कर रहे थे, तभी फिसलकर नदी में गिर गए.

गंगा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत
गंगा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

By

Published : May 9, 2022, 8:28 PM IST

गाजीपुर :जिले के गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारा पीपा पुल के पास शौच करने गए 2 युवक गंगा में डूब गए. पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, बारा गांव के निवासी मनीष यादव अपनी बुआ के लड़के बब्बी यादव के साथ सोमवा की सुबह शौच के लिए बाहर गया था. इस बीच पीपा के पुल पर फिसलने से बब्बी यादव पानी में गिर गया. बब्बी को डूबता देख मनीष उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया. इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगे.

दोनों को डूबता देख आस-पास मौजूद चरवाहों ने मदद के लिए शोर मचाया. लेकिन जब तक कोई मदद के लिए पहुंचता, दोनों गहरे पानी ने डूब गए. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे बाद गहरे पानी से दोनों के शव को बाहर निकाला गया.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी मामला: वकील कमिश्नर बदलने की याचिका पर 10 मई को होगा फैसला


ABOUT THE AUTHOR

...view details