गाजीपुर :जिले के गहमर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारा पीपा पुल के पास शौच करने गए 2 युवक गंगा में डूब गए. पानी में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, बारा गांव के निवासी मनीष यादव अपनी बुआ के लड़के बब्बी यादव के साथ सोमवा की सुबह शौच के लिए बाहर गया था. इस बीच पीपा के पुल पर फिसलने से बब्बी यादव पानी में गिर गया. बब्बी को डूबता देख मनीष उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया. इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगे.