गाजीपुर: जिला जेल से 2 कैदियों के फरार होने से जिला और जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया. फरार हुए कैदी खानपुर निवासी विकास यादव और गोपालपुर निवासी हिमांशु यादव थे. दोनों कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत जिला जेल में निरुद्ध थे. रात में भोजन के दौरान जब बंदियों का मिलान हुआ तो इन दोनों के फरार होने का पता जेल प्रशासन को चला. हालांकि घटना रात की थी, लेकिन जेल प्रशासन पूरी रात पहले मामले को मीडिया के सामने आने से बचा रहा था. फिलहाल डीआईजी जेल पहुंचकर मामले की छानबीन में लग गए हैं.
गाजीपुर जेल प्रशासन की लापरवाही से शनिवार की देर रात दो बंदी फरार हो गए. बंदियों की खोजबीन में पुलिस विभाग की कई टीमें लगा दी गई हैं. जेल प्रशासन देर रात तक इस मामले को छिपाने में लगा रहा. जिले के दो लोग कुछ ही दिन पूर्व जेल भेजे गए थे. विकास यादव और हिमांशु यादव खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. दोनों पॉक्सो एक्ट में पाबंद थे.