उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ने ली दो मजदूरों की जान, 9 घायल

गाजीपुर के बहलोलपुर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 9 मजदूर घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

road accident in gazhipur
गाजीपुर में 2 मजदूरों की मौत

By

Published : Nov 16, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 3:34 PM IST

गाजीपुरःसुहवल के बहलोलपुर गांव के पास महुआ बाबा मंदिर मोड पर दर्दनाक हादसा हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजदूरों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरी बोलेरो जमानिया से गाजीपुर जा रही थी. इस दौरान यह हादसा हुआ है.

गाजीपुर में दो मजदूरों की मौत

जोरदार आवाज सुनकर पहुंचे थे ग्रामीण

पेड़ से हुई जोरदार टक्कर के बाद आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला. बोलेरो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल थे. आनन-फानन में सभी घायलों को गाजीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया.

हादसे में दो मजदूरों की मौत

सुहवल पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. मृत मजदूर की पहचान उमेश महतो और नसीम के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

हाईवे पर पहले भी हो चुके हैं हादसे

सुहवल के बहलोलपुर गांव के पास जिस पेड़ से बोलेरो टकराई. वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. महुआ बाबा के जिस पेड़ से यह हादसा हुआ, वहां पहले भी दर्जनों जिंदगियां सड़क हादसे में जा चुकी हैं.

Last Updated : Nov 16, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details