उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, असलहा बरामद - interstate liquor smugglers arrested

यूपी के गाजीपुर में जमानिया कोतवाली पुलिस ने असलहे और भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर.

By

Published : Sep 3, 2020, 1:31 PM IST

गाजीपुर: जमानिया कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 4800 शीशी अवैध शराब और दो असलहे सहित दो वाहनों को जब्त किया है. तस्करों की गिरफ्तारी जमानिया के करमहरी गांव के पास से हुई है.

जमानिया पुलिस सूचना मिलने पर करमहरी गांव के पास पहुंची, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त शंभू नाथ यादव को 2400 शीशी अवैध शराब के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार शंभू नाथ यादव के पास से एक तमंचा और एक स्कॉर्पियो कार भी बरामद की गई. वहीं पुलिस को दूसरी कामयाबी जमानिया के ही तलाशपुर के पास मिली. जहां तलाशपुर से देवढ़ी होते हुए बिहार शराब लेकर जा रहे अभियुक्त मोहम्मद कासिम को पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से 2400 शीशी अवैध देसी शराब, एक तमंचा और एक मैजिक वाहन जब्त कर लिया गया. उक्त मैजिक पिकअप के पीछे प्रेस लिखा हुआ मिला.

मामले को लेकर एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जमानिया पुलिस को यह कामयाबी मिली है. अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह शराब तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के बाकी नेटवर्क की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details