उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: पुलिस मुठभेड़ में दो बाइक लुटेरों को लगी गोली, तीसरा फरार - उत्तर प्रदेश समाचार

गाजीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. बदमाशों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर के लिए रेफर किया गया है.

गाजीपुर पुलिस.

By

Published : Jun 25, 2019, 11:32 PM IST

गाजीपुर: मंगलवार को सैदपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई. सैदपुर के बरमनपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए. वहीं तीसरा बदमाश फरार होने में कामयाब रहा.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

क्या है पूरा मामला:

  • सैदपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई.
  • पिपनार गांव के पास से बदमाश बाइक लूटकर सैदपुर की ओर भाग रहे थे.
  • सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की.
  • पुलिस को घेराबंदी करते देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.
  • पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश को गोली लगी.
  • दोनों घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया है.
  • वहीं तीसरा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में भागने में कामयाब रहा.

बदमाशों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस की तत्परता से बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने वालों लुटेरों को दबोच लिया गया. पुलिस गिरफ्तार बदमाश रजत सिंह और विकास सिंह से पूछताछ कर रही है. बदमाशों के फरार साथी की भी तलाश की जा रही है.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details