उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: सैदपुर भितरी में दिखे तेंदुए के बच्चे, कांबिंग कर वन विभाग की टीम तलाश में जुटी - वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के सैदपुर भितरी में तेंदुए के बच्चे देखे गए हैं. इसको लेकर प्रशासन और वन विभाग ने अलर्ट जारी कर इलाके में जाल लगा दिया है.

forest department issued alert
तेंदुए के बच्चे दिखने पर वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

By

Published : May 2, 2020, 11:24 AM IST

गाजीपुर: जिले में नोनाहरा के बाद अब सैदपुर भितरी में तेंदुए के बच्चे देखे गए हैं. ग्रामीणों को खेतों में पंजे के निशान मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए के तलाश में जुट गई है. नोनहरा के शक्करपुर में बीते दिनों तेंदुआ पकड़े जाने के बाद दोबारा तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में डर का माहौल है.

कुछ दिनों पूर्व नोनहरा के सुसुंडी गांव में एक तेंदुए की मौत हो गई थी. वहीं दूसरे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने शक्करपुर गांव से कांबिंग कर जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी. इसी क्षेत्र में तीसरे तेंदुए के देखे जाने की खबर भी मिली थी. प्रशासन उधर खोजबीन में जुटा ही था कि सैदपुर भितरी में भी तेंदुए के बच्चे के होने की सूचना मिली, जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

ग्रामीणों की माने तो सैदपुर भितरी में तेंदुए के 2 बच्चों को देखा गया है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच के बाद तेंदुए के पैरों के निशान होने की तस्दीक की है. वन विभाग की ओर से आसपास के इलाके में जाल लगा दिए गए हैं.

सैदपुर भितरी कस्बा के पंजाबी शाह बाबा के मजार के पास कुछ लोग मौजूद थे तभी उन्होंने तेंदुए के दो बच्चों को देखा. इसके बाद नंदगंज रेंज के वन विभाग क्षेत्राधिकारी सदानंद सिंह को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर वन विभाग के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, संतोष कुशवाहा, वनमाली रामकेर सिंह यादव मौके पर पहुंचे.

टीम की ओर से घंटों तेंदुए के बच्चों की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिले. अनुमान लगाया गया कि तेंदुआ भीटे या घनी झाड़ियों में छिपा हो सकता है. वहीं दो बच्चों के साथ उनके मां के होने की भी संभावना जताई जा रही है. बहरहाल विभाग की ओर से जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details