उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के दो करीबी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - गजल होटल की भूमि

गाजीपुर पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी जफर अब्बास और सैय्यद सादिक हुसैन को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों पर गजल होटल की भूमि की खरीद में गड़बड़ी करने का आरोप है.

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी

By

Published : Dec 5, 2020, 5:47 PM IST

गाजीपुर: जिला प्रशासन लगातार माफियाओं के खिलाफ करवाई में जुटा है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है. शनिवार को गजल होटल की भूमि को जालसाजी कर मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों के नाम दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है.

बता दें की एसपी ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आईएस-191 मुख्तार अंसारी गैंग के दो करीबियों को गिरफ्तार कर लिया. सदर कोतवाली पुलिस की मानें तो नगर के खुदाईपुरा नखास निवासी जफर अब्बास और सैय्यद सादिक हुसैन आईएस-191 मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी हैं.

जिला प्रशासन की जांच में पता चला कि दोनों ने महुआबाग स्थित गजल होटल की भूमि को आईएस-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी एवं पुत्र अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम दर्ज कराया था. एसपी ने बताया कि इस संबंध में दोनों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है. दोनों नामजद अभियुक्त वांछित चल रहे थे, जिनकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details