उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: आग से झुलसकर 2 मासूमों की मौत, मां की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आग से झुलसकर 2 मासूमों की मौत हो गई. वहीं बच्चों की मां भी बुरी तरह से झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर किया गया है. वहीं घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

आग से झुलसकर 2 मासूमों की मौत
आग से झुलसकर 2 मासूमों की मौत

By

Published : Oct 7, 2020, 6:27 PM IST

गाजीपुर:जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित तारनपुर गांव में दो मासूम बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से बच्चों की मां भी झुलस गई. महिला को इलाज के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आग से झुलसकर 2 मासूमों की मौत.
जानकारी के मुताबिक तारनपुर निवासी ट्रक चालक श्रवण पाल के दो बच्चे थे. 5 वर्षीय दीपांजलि और 3 वर्षीय दिव्यांशु, जिनकी बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसकर मौत हो गई. हादसे में बच्चों की मां संगीता भी गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें गाजीपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया. श्रवण पाल अपने भाई के साथ कोलकाता में ट्रक चलाते हैं. इस घटना के समय दोनों ही भाई कोलकाता में थे, जो कि सूचना मिलने पर गाजीपुर पहुंचे.

वहीं परिजनों की मांग है कि पुलिस पूरे मामले की जांच करें और घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. आशंका जताई जा रही है कि महिला ने पहले दोनों बच्‍चों का गला घोंटकर मार दिया, जिसके बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस द्वारा पीड़िता से अस्‍पताल में बयान लेने के बाद ही वारदात की सही वजह सामने आ सकेगी.


जंगीपुर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने घटना को लेकर बताया कि दोनाें बच्चों की मौत हो गई है, जिनके गले के पास खरोंच के निशान हैं. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी. महिला को गम्भीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details