गाजीपुर:जिले के शादियाबाद में बंगाली डॉक्टर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. शादियाबाद के परसोतिया प्राइमरी स्कूल के पास 18 दिसंबर को एक शव मिला था. मामले में पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्याज पर पैसा देता था बंगाली डॉक्टर
जिले के शादियाबाद के परसोतिया प्राइमरी स्कूल के पास 18 दिसंबर को बंगाली डॉक्टर का शव मिला था. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हत्यारोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मृतक लोगों को ब्याज पर पैसे देता था. हत्या के आरोपी दोनों युवकों ने भी ब्याज पर मृतक से पैसे लिए थे.
पैसा वापस न करने की नियत से की हत्या
पैसा वापस न करने की और लूट के नियत से दोनों युवकों ने मृतक को बुलाया और हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाते वक्त आरोपियों की बाइक का तेल खत्म हो गया, जिसके बाद वह शव को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए.