उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्रिभुवन सिंह हत्याकांड : आरोपियों पर 50-50 हजार का घोषित हुआ इनाम - गाजीपुर हत्याकांड

यूपी के गाजीपुर जिले में पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने गोली मारकर एक त्रिभुवन सिंह नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. प्रशासन ने अपराधियों पर शुरू में 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, लेकिन अब इनाम की राशि 50-50 हजार रुपए कर दी गई है.

आरोपियों पर 50-50 हजार का घोषित हुआ इनाम.
आरोपियों पर 50-50 हजार का घोषित हुआ इनाम.

By

Published : Oct 20, 2020, 4:41 PM IST

गाजीपुर :दरअसल, बीते दिनों सैदपुर के देवचंदपुर पेट्रोल पम्प पर कुछ बदमाशों ने तेल भराने के दौरान विवाद कर लिया. कहासुनी बढ़ने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी थी. इस हमले के दौरान त्रिभुवन सिंह नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी. अपराधियों के हमले में एक गार्ड भी घायल हो गया था. इस वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने 10 अज्ञात और 2 नामजद सनी सिंह और ढोलक सिंह पर मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस ने दोनों पर 50-50 हज़ार का इनाम घोषित किया है. बता दें कि पूर्व में दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

आप को बता दें कि पुलिस ने पेट्रोल पम्प संचालक के छोटे भाई अजय कुमार पांडेय की तहरीर पर स्थानीय गांव निवासी सन्नी सिंह और ढोलक सिंह पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बता दें कि दोनों नामजद हिस्ट्रीशीटर भी हैं. इस संबंध में सैदपुर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि फरार सन्नी सिंह और ढोलक सिंह पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. गिरफ्तारी के लिए कचहरी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत जिले के विभिन्न स्थानों और आस-पास के जिलों दोनों में पोस्टर चस्पा किए गए हैं. हत्यारोपियों कि गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

आरोपियों पर 50-50 हजार का घोषित हुआ इनाम.

दरअसल, 14 अक्तूबर की रात सैदपुर के देवचंदपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर गांव के ही 51 वर्षीय त्रिभुवन सिंह किसी से बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी वक्त रात में गांव का हिस्ट्रीशीटर बदमाश कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी दो गाडियों से अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद सन्नी सिंह और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमले में त्रिभुवन सिंह की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details