गाजीपुर:जिले के भदौरा रेलवे स्टेशन के रेल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां टूटी पटरी से दो गाड़ियां गुजर गईं. वहीं इसी ट्रैक पर जा रही तीसरी सवारी गाड़ी को चरवाहों ने किसी तरह शोर मचाकर रुकवाया. रेलवे ट्रैक टूटा होने की सूचना पर ट्रेन यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
क्या है पूरा मामला
- यह पूरा मामला गहमर और बारा स्टेशन के बीच का है.
- कुछ चरवाहे अपने खेतों से जानवर चराकर लौट रहे थे.
- उनकी नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ी.
- जब तक वह कुछ समझ पाते तभी एक मालगाड़ी उसी टूटे ट्रैक से गुजर गई.
- इसके कुछ देर बाद ही एक और मालगाड़ी निकली.
- चरवाहे गाड़ियों को रोकने की नीयत से ट्रैक पर आ गए.
- तब तक डाउन लाइन पर आ रही गाड़ी संख्या 63264 पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना को जाने वाली ईएमयू सवारी गाड़ी आते दिखाई दी.
- चरवाहों ने गाड़ी को रोकने के लिए ड्राइवर को तेज आवाज के साथ चिल्लाते हुए इशारा किया.
- ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक ट्रेन टूटी पटरी से गुजरती हुई कुछ दूर आगे बढ़कर खड़ी हो गई.