उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेल कर्मचारियों की लापरवाही से टूटी पटरी से गुजरी दो ट्रेन - railway track

रेल कर्मचारियों की लापरवाही समाने आई है. स्टेशन दानापुर रेल खंड के भदौरा स्टेशन से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक क्रेक होने ने बाद भी दो ट्रेनों को हरी झंडी दे दी गई. रेलवे ट्रैक पर जा रही तीसरी ट्रेन को चरवाहों ने शोर मचाकर रुकवाया तब जिम्मेदारों को रेल पटरी टूटने का पता चल सका.

टूटी रेल की पटरी से गुजरी दो ट्रेन

By

Published : Jul 12, 2019, 12:23 PM IST

गाजीपुर:भदौरा स्टेशन के रेल कर्मचारियों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यह स्टेशन दानापुर रेल खंड पर पड़ता है. जहां टूटी पटरी से दो गाड़ियां गुजर गई. वहीं इसी ट्रैक पर जा रही तीसरी सवारी गाड़ी को चरवाहों ने किसी तरह शोर मचाकर, ड्राइवर को आवाज देकर रुकवाया. रेलवे ट्रैक टूटे होने की सूचना पर ट्रेन यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

टूटी रेल की पटरी से गुजरी दो ट्रेन

क्या है पूरा मामलाः

  • घटना गहमर और बारा स्टेशन के बीच पोल संख्या 678/22 का है.
  • जहां चरवाहों की नजर रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 678/22 के टूटी रेल पटरी पर पड़ी थी.
  • उस टूटे ट्रैक से मालगाड़ी गुजर रही थी.
  • उसी समय गाड़ी संख्या 63264 पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना को जाने वाली ईएमयू सवारी गाड़ी आते दिखाई दी.
  • चरवाहों ने गाड़ी को रोकने के लिए ड्राइवर को तेज आवाज के साथ चिल्लाते हुए इशारा करने लगे.
  • ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और रेल कर्मचारियों को पटरी टूटे होने की सूचना दी.
  • सूचना पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत के बाद टूटी पटरी को कपलिंग करते हुए बनाया.
  • ट्रैक मरम्मत करने के बाद तकरीबन आधा घंटा विलंब से ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details