उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: कौशल विकास विभाग के प्रशिक्षु बना रहे फेस मास्क

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कौशल विकास विभाग लगातार मास्क बनवा रहा है.

ghazipur news
कौशल विकास विभाग बनवा रहा मास्क .

By

Published : May 17, 2020, 3:58 PM IST

गाजीपुर: कोरोना संकट के दौर में कौशल विकास विभाग लगातार मास्क बनवा रहा है. केंद्र के प्रशिक्षु और प्रशिक्षण ले चुके छात्रों को मास्क बनाने के काम में लगाया गया है. यह छात्र मास्क बनाकर कोरोना महामारी से निपटने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. छात्रों के बनाए गए दो हजार मास्क रविवार को सीडीओ को सौंपे गए.

दो हजार मास्क सीडीओ को सौंपे गए.

दरअसल, सोमवार की शाम श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन जामनगर (गुजरात) से गाजीपुर पहुंचेगी, जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है. गाजीपुर पहुंचने पर कोरोना किट और राहत सामग्री प्रवासियों को दी जानी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर गरीब असहाय लोगों को बांटने के लिए मास्क तैयार किए जा रहे हैं. हुनरमंद छात्र लगातार मास्क की खेप तैयार कर रहे हैं. कौशल विकास विभाग के जिला प्रबंधक दुर्गेश दुबे ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता को तैयार मास्क सौंपा.

गाजीपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मुंबई, गुजरात समेत अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासियों में कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. हालांकि जिला प्रशासन कोविड-19 का संक्रमण रोकने की कोशिश में दिन रात एक किए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details