उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: निकाली गई यातायात जागरूकता रैली, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - traffic awareness rally in ghazipur

यूपी के गाजीपुर में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा.

यातायात जागरूकता रैली निकाली गई

By

Published : Nov 17, 2019, 4:26 AM IST

गाजीपुर: जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में होमगार्ड, एनसीसी समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे. जागरूकता रैली को एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.

यातायात जागरूकता रैली निकाली गई

निकाली गई यातायात जागरूकता रैली
इस मामले में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इसको लेकर हमारा प्रयास है कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए. इसके लिए जिले में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं होमगार्ड, पीआरडी और एनसीसी कैडेट ने यातायात जागरूकता रैली निकाली, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हुआ है.

उन्होंने बताया कि अवयस्क स्कूली छात्रों पर योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है. क्योंकि सड़कों पर यातायात नियमों को न मानने वाले एक-दो की संख्या में रोज बच्चे दिखाई देते हैं. बड़ी संख्या में बच्चे यातायात नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं. इसके लिए प्रधानाध्यापकों के साथ मीटिंग कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

पढ़ें:राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने वालों की दुकानें होगी बंद: अफजाल अंसारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details