गाजीपुर: देश के तमाम इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है. वहीं गंगा नदी भी अपने उफान पर है. बाढ़ के हालात के बीच भी देश के पहले वाटरवे प्रयागराज से हल्दिया के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. इस मार्ग से सैलानी उन ऐतिहासिक जगहों पर पहुंचने लगे हैं, जहां केवल स्थानीय लोग ही पहुंच पाते थे. गाज़ीपुर में अब जल मार्ग से विदेशी पर्यटक ऐतिहासिक धरोहर को सजोये लार्ड कार्नवालिस टॉम्ब पहुंचने लगे हैं.
गाजीपुर: बाढ़ के हालात के बीच देश के पहले वाटर वे से बढ़ रहा पर्यटन, पहुंचने लगे सैलानी - गाजीपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जल मार्ग से विदेशी पर्यटक ऐतिहासिक धरोहर को सजोये लार्ड कार्नवालिस टॉम्ब पहुंचने लगे हैं. बाढ़ के हालात के बीच भी देश के पहले वाटर वे प्रयागराज से हल्दिया के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है.
विदेशी पर्यटकों के सहारे पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा.
विदेशी पर्यटकों के सहारे पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा
- बाढ़ के हालात के बीच भी देश के पहले वाटरवे प्रयागराज से हल्दिया के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है.
- इस मार्ग से सैलानी उन ऐतिहासिक जगहों पर पहुंचने लगे हैं, जहां केवल स्थानीय लोग ही पहुंच पाते थे.
- सीएम योगी ने तकरीबन एक माह पहले राज्य पर्यटन विभाग के कामकाज की समीक्षा की थी, जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए थे.
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकारी-निजी कंपनी भागीदारी (पीपीपी) मोड और पर्यटन के विकास के लिए व्यावसायिक सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) से पर्यटन में विकास की संभावनाएं तलाशने को कहा है.