उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए सामने, तबलीगी जमात से लौटे थे संक्रमित

गाजीपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है. तीनों मरीजों को नए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अब इनका इलाज मोहम्दाबाद कोविड स्पेशल हॉस्पिटल में होगा. पॉजिटिव मिले दो मरीज भी निजामुद्दीन की तबलीगी जमात से लौटे थे.

ghazipur
एंबुलेंस.

By

Published : Apr 5, 2020, 8:57 AM IST

गाजीपुर: जिले में रविवार को दो नए करोना मरीज मिलने की पुष्टि जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने की है. उन्होंने बताया कि मरकज से गाजीपुर आए 11 जमातियों में से दो नए मरीज मिले हैं. इस के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. तीनों को जिला अस्पताल से कोविड स्पेशल हॉस्पिटल, मोहम्दाबाद पीएचसी में शिफ्ट किया गया है.

बता दें, 11 जमातियों में से एक की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया की 11 जमातियों से जुड़े सभी लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेज दिए गए थे. उन्होंने ये भी बताया कि जमातियों के संपर्क में जो लोग आए थे उन्हें चिन्हित कर क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है. सभी की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.

जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि चिन्हित मस्जिद और मोहम्दाबाद के आसपास के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details